Bihar Labour Card Yojana 2023, Bihar labor card application, Purpose of Bihar Labor Card। Benefits of Bihar Labor Card, Eligibility Criteria for Bihar Labor Card, Process to apply Bihar labor card onlin, labor login process
Bihar Labour Card Online Apply: नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको बिहार लेबर कार्ड से सम्बंधित कुछ जानकारी प्रदान करने जा रहे है। बिहार सरकार द्वारा जो भी बिहार के श्रमिकों का कल्याण करने के लिए अलग-अलग तरह की योजनाओं का संचालित किया जाता है। इसी तरह बिहार सरकार द्वारा बिहार के श्रमिकों के लिए बिहार लेबर कार्ड योजना को शुरू किया गया है। (Bihar Labour Card Online Apply) इसके लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार लेबर कार्ड श्रमिकों को प्रदान किया जाता है।
जिसके माध्यम से श्रमिकों की पहचान की जाती है। (Bihar Labour Card Online Apply) यदि आप बिहार लेबर कार्डसे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपसे निवेदन है कि यह लेख अंत तक पढ़े।
Contents
- 1 बिहार लेबर कार्ड योजना 2023 – Bihar Labour Card Online Apply 2023
- 2 यह भी पढ़े: Bihar Bal Sahayata Yojana
- 3 Key Highlights Of Bihar Labour Card Online Apply 2023
- 4 Bihar Labour Card के लाभार्थी- Bihar Labour Card Online Apply
- 5 बिहार लेबर कार्ड आवेदन- Bihar Labour Card Application
- 6 यह भी देखे: Bihar RTPS Apply Online
- 7 बिहार लेबर कार्ड आवेदन- Bihar labor card Application
- 8 बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य- Purpose of Bihar Labour Card Online Apply
- 9 बिहार लेबर कार्ड के लाभ- Benefits Of Bihar Labour Card Online Apply
- 10 Eligibility Criteria For Bihar Labour Card
- 11 Bihar Labour Card Documents Required- महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- 12 बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- 13 श्रमिक लॉगिन कैसे करें?
- 14 Official( अधिकारी ) Login कैसे करें?
- 15 बिहार श्रमिक लिस्ट कैसे देखे?
- 16 बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस कैसे चेक करें?
- 17 CSC Login कैसे करें?
- 18 हेल्पलाइन नंबर
- 19 बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?
- 20 बिहार लेबर कार्ड के लाभ बताईये?
- 21 Eligibility Criteria for Bihar Labor Card ?
- 22 बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य बताईये?
- 23 बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर
बिहार लेबर कार्ड योजना 2023 – Bihar Labour Card Online Apply 2023
जैसे कि हम सब जानते है राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाया जाता है बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किस श्रमिक को किस प्रकार का काम आता है। जिसके माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सके। (Bihar Labour Card Online Apply) बिहार लेबर कार्ड एक तरह का श्रमिकों की पहचान की जाती है।
लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार की श्रम संसाधन विभाग की OFFICIAL WEBSITE पर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए 7 दिन के भीतर आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर लेबर कार्ड नंबर आ जाता है। (Bihar Labour Card Online Apply) इस नंबर से बिहार के श्रमिक विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Bihar Bal Sahayata Yojana
Key Highlights Of Bihar Labour Card Online Apply 2023
योजना का नाम | बिहार लेबर कार्ड |
किसने आरंभ की | बिहार सरकार |
लाभार्थी | बिहार के श्रमिक |
उद्देश्य | सभी श्रमिकों का लेबर कार्ड बनवाना। |
Official WEBSITE | यहां क्लिक करें |
साल | 2023 |
आवेदन का प्रकार | Online/Offline |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना |
Bihar Labour Card के लाभार्थी- Bihar Labour Card Online Apply
- पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
- फिटर या बार बेंडर
- निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
- फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
- मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
- रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार
- खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
- कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
- सड़क कर्मकार
- संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, (Bihar Labour Card Online Apply) पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
- बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
- लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
- कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
- लोहार
- इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
- सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, (Bihar Labour Card Online Apply) नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
- सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
- कुआ खोदने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- प्लंबर का काम करने वाले
- चौकीदार का काम करने वाले
- खिड़की दरवाजों का काम करने वाल
- पुताई वालेे
- सीमेंट, ईट,बालू होने वाले
बिहार लेबर कार्ड आवेदन- Bihar Labour Card Application
यदि आप बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा। इस वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। यह आवेदन आप ऑफलाइन भी कर सकते है। (Bihar Labour Card Online Apply) ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के श्रम विभाग में जाना होगा। फिर आवेदन करने के 7 दिन बाद ही आपको लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान कर दिया जाएगा। (Bihar Labour Card Online Apply) इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से सरकार द्वारा आपकी पहचान की जाएगी और आप अलग- अलग सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर पाएंगे।
Bihar Labor Card का उद्देश्य
बिहार सरकार द्वारा इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के सभी श्रमिकों/मजदूरों को इस योजना का लाभ पहुँचाना हैं। इस कार्ड के बनने से बिहार सरकार के पास सभी श्रमिकों की जानकारी पहुंच जाएँगी। (Bihar Labour Card Online Apply) अब से सरकार द्वारा जिस भी योजना की शुरुआत करी जाएगी, उस योजना का लाभ इन सभी श्रमिकों को दिया जायेगा। इससे राज्य के श्रमिकों को अच्छा रोजगार मिल सकेगा। (Bihar Labour Card Online Apply) इस कार्ड को श्रमिक अब महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में उपयोग कर सकते हैं। इस कार्ड में दिया गया नंबर भी एक unique नंबर होगा।
यह भी देखे: Bihar RTPS Apply Online
बिहार लेबर कार्ड आवेदन- Bihar labor card Application
यदि आप बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा।(Bihar Labour Card Online Apply) इस वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते है। यह आवेदन आप ऑफलाइन भी कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के श्रम विभाग में जाना होगा। फिर आवेदन करने के 7 दिन बाद ही आपको लेबर रजिस्ट्रेशन नंबर प्रदान कर दिया जाएगा। (Bihar Labour Card Online Apply) इस रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से सरकार द्वारा आपकी पहचान की जाएगी और आप अलग- अलग सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर पाएंगे।
बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य- Purpose of Bihar Labour Card Online Apply
बिहार लेबर कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार के सभी श्रमिकों को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा अलग – अलग प्रकार की योजनाए शुरू करने का निर्णय लिया गया है। और उन योजनाओ का लाभ श्रमिकों तक पहुंचाया जाता है। (Bihar Labour Card Online Apply) इस कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में बहुत मदद मिलती है। बिहार लेबर कार्ड योजना 2023 के माध्यम से प्रदेश में रह रहे सभी श्रमिकों की पहचान भी की जा सकेगी।
यही नहीं इसके अलावा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी की अलग – अलग योजनाओ में आवेदन करने के लिए यह कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
बिहार लेबर कार्ड के लाभ- Benefits Of Bihar Labour Card Online Apply
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा।
- बिहार निवासी जो कोरोना की महामारी के कारण दूसरे राज्य से अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं! उनको आर्थिक सहायता मिलेगी।
- इस बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से आप सरकार को बता सकते है हैं कि आप किस श्रेणी का काम करते हैं ताकि जब कभी इस वर्ग में कोई काम आएगा तो वह काम आप को दिया जाएगा ताकि आप उसका पूरा- पूरा लाभ उठा सके।
- इससे सरकार को यह पता चलेगा कि आप बहुत ही छोटे परिवार से संबंधित है! (Bihar Labour Card Online Apply) और सरकार आपको अन्य योजनाओं का लाभ भी देगी।
- इन मजदूरो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
- मजदुर भाई- बहन अन्य योजनाओ का लाभ इसी एक कार्ड के माध्यम से ले सकेगे।
- यदि आप यह बिहार लेबर कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको भविष्य में बिहार सरकार से जुड़ी सारी योजनाएं और भारत सरकार से जुड़ी योजनाओं का भी लाभ आसानी से उठा सकते हैं।
Eligibility Criteria For Bihar Labour Card
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बनेगा।
- आवेदक कम से कम कहीं पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए! (Bihar Labour Card Online Apply) तभी वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
Bihar Labour Card Documents Required- महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड।
- Mobile Number
- Bank Account
- Passport Size फोटो
- परिवार जे सदस्यों का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
बिहार लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- अब आपको इसके होम पेज पर आ जाना हैं।
- होम पेज पर आपको श्रमिक पंजीकरण के option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल कर आएगा।
- आपके इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
- नाम
- पति/पिता का नाम
- आधार नंबर
- जन्मतिथि
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- मोबाइल नंबर
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी भेजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुआ OTP आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- अब एक नया पेज खुलेगा | (Bihar Labour Card Online Apply) जिसमे आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपना नाम, पता, जन्म तिथि आदि डालनी होगी।
- अब आपको Next पर क्लिक करना हैं। इसेक बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID आदि डालनी होगी।
- आपको एक बार फिर से Next पर क्लिक करना होगा और इस पेज में आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता, कुशलता आदि की जाकारी देनी होगी।
- ये करने के बाद आपको सेव पर क्लिक कर देना हैं।
- Save पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछेगा की क्या आप अपना पंजीकरण सबमिट करना चाहते हैं।
- आपको OK पर क्लिक करना हैं।
- इस तरह आप आवेदन कर सकते हैं ।
श्रमिक लॉगिन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।
- इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप श्रमिक लॉगिन कर पाएंगे।
Official( अधिकारी ) Login कैसे करें?
- सबसे पहले आपको बिहार लेबर कार्ड Official Website पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- Home Page पर आपको अधिकारी लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने लॉगइन पेज खुल कर आएगा।
- आपको इस पेज पर अपना यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- अब आपको लॉगिन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप अधिकारी लॉगिन कर पाएंगे।
बिहार श्रमिक लिस्ट कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Register Labour के option पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना जिला, क्षेत्र, (Bihar Labour Card Online Apply) Municipal Corporation तथा वार्ड का चयन करना होगा।
- अब आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- बिहार लेबर कार्ड लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
बिहार श्रमिक पंजीकरण स्टेटस कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने Home Page खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको View Registration Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको Show के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- बिहार लेबर कार्ड स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
CSC Login कैसे करें?
- CSC लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार लेबर कार्ड की Official Website पर जाना होगा।
- अब Home Page पर ही आपको “CSC Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद आपको ‘Sign in” के ऑप्शन पर क्लिक काट देना हैं।
- इस तरह आप CSC Login कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
- Sri Mihir Kumar Singh, IAS Principal Secretary, 0612-2533855 seclab-bih@nic.in, 2535004
- Mr. Chandrashekhar Singh, IAS Labour Commissioner, 0612-2535559 lcbihar@gmail.com, 2535559
- Sri Chandrashekhar Singh, IAS Director, Employment & Training. 0612-2535142 det-bih@nic.in
बिहार लेबर कार्ड योजना क्या है ?

राज्य के श्रमिक वर्ग के लिए राज्य सरकार द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाया जाता है बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा सकेगा कि किस श्रमिक को किस प्रकार का काम आता है। जिसके माध्यम से श्रमिकों को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा सके। बिहार लेबर कार्ड एक तरह का श्रमिकों की पहचान की जाती है।
बिहार लेबर कार्ड के लाभ बताईये?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को लेबर कार्ड मिलेगा। बिहार निवासी जो कोरोना की महामारी के कारण दूसरे राज्य से अपने राज्य बिहार लौट रहे हैं! उनको आर्थिक सहायता मिलेगी। इस बिहार लेबर कार्ड के माध्यम से आप सरकार को बता सकते है हैं कि आप किस श्रेणी का काम करते हैं ताकि जब कभी इस वर्ग में कोई काम आएगा तो वह काम आप को दिया जाएगा ताकिआप
Eligibility Criteria for Bihar Labor Card ?

आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति का श्रमिक कार्ड बनेगा। आवेदक कम से कम कहीं पर 90 दिन तक श्रमिक के रूप में कार्य किया होना चाहिए! तभी वह बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
बिहार लेबर कार्ड का उद्देश्य बताईये?

बिहार लेबर कार्ड का मुख्य उद्देश्य यह है कि बिहार के सभी श्रमिकों को सरकारी योजनाओ का लाभ पहुँचाना है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा अलग – अलग प्रकार की योजनाए शुरू करने का निर्णय लिया |
बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर

Sri Mihir Kumar Singh, IAS Principal Secretary, 0612-2533855 seclab-bih@nic.in, 2535004
Mr. Chandrashekhar Singh, IAS Labour Commissioner, 0612-2535559 lcbihar@gmail.com, 2535559
Sri Chandrashekhar Singh, IAS Director, Employment & Training. 0612-2535142 det-bih@nic.in